आलमारी का भूत
बात सन 1991 की है । हमने उस समय नया मकान लिया था । जिस पंजाबी परिवार का था वह मकान वे लोग कनाडा शिफ्ट हो गये थे । काफी फर्नीचर छोड गये जिनमे एक सोफा , एक पलंग , डैनिंग टेबल और चार कुर्सिया । एक लोहे का अलमारी भी ... सलेटी जंग लगी दिखने में ही बेहद पुरानी । हम अपने पुराने घर का सामान सेट े करने में लगे थे । मै ममी छोटी बेहेन अंजू और भाई रोबिन । तभी रोबिन दुसरे कमरे से घबराया हुआ आया बोला - वहा अलमारी से कुछ आवाज आ रही है । मै शंकित हुइ - अरे ऐसे ही आवाज आई होगी चुहिया होगी । पर उसकी घबराहट कम न हुई मै - अच्छा चल देखते है मै धीरे कदमो से दुसरे कमरे की तरफ गयी दर मुझे भी लग रहा था । मै रोबिन से बोली - आ देख कुछ नहीं है !! पर वो दरवाज़े की ओट से ही बोला -- नहीं ... नहीं । तू देख क्या है हिम्मत करके मैंने अलमारी का हैंडल घुमाया पर दरवाजा नहीं खुला मै चिल्लाई - लॉक है , मम्~~मी … इस अलमारी की चाभी कहाँ रखी है ? मम्मी रसोई से ही बोली - देख बाहर टेबल पर होगी टेबल पे 3-4 चाभी के गुच्छे रखे थे । वह सब ला के में कोशिश करने लगी की किसी तरह अलमा